नेहा
नेहा 10 वी की छात्रा है,उसकी उम्र 16 साल है| वह F 303 j j colony bakkarwala की रहने वाली है ।नेहा 2/8/18को स्कूल गई लेकिन वापस नही आई, तब उसके घर वालो ने स्कूल में पता किया तो वहाँ पता चला कि वह आज स्कूल ही नही आयी है, नेहा के घर वालों ने उसके दोस्तों ,रिस्तेदारों ,पड़ोसियों सबसे पूछा लेकिन कही उसका पता नही चला,एक वॉलिंटियर्स के माध्यम सर वो हमारे कार्याल पहुचे,जब हमने उनसे F I R के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैडम हम गरीब लोग है पुलिस हमे परेसान करने लगती है इसीलिए हम थेन नही गए,मैं उनको लेकर थाने गई और F I R दर्ज कराया, FIR no 410/18u/5 हमने केस को D C W me bhi referd kiya complaint no. 18088154 है उसके पश्चात हमने अपने वोलंटियर, महिला पंचायत सदस्य, व पैरालीगल सभी से इस केस को लेकर बात की सभी लोग अपने अपने स्तर पर प्रयास करने लगे ।
नेहा के दोस्तो से हमने दोबारा बात की और उन्हें समझया की अगर वो इस विषय मे कुछ भी जानते है तो हमे बता दे उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी,उन्होंने कुछ भी नही बतया ,लेकिन साम को उसकी एक दोस्त सीमा हमारे पास आई और उसने बताया कि नेहा एक सिनिअर क्लास की लड़की के साथ हमेशा रहती है लेकिन वे नाम नही जानती,उसने कहा कि मैं म आप मेरा नाम मत लीजियेगा नही तो मेरे घर वाले हमे स्कूल नही जाने देंगे,लगतार पुलिस से संपर्क में रहे तथा उस लड़की को भी ढूंढते रहे।
14/8/18/को नेहा की बहन ने फ़ोन किया कि मैम नेहा अकेले ही घर आ गई है,हमने पुलिस के साथ जाकर 15/8/18को संजय गांधी हॉस्पिटल में उसका मेडिकल कराया और 18 को उसका केस तीस हजारी कोर्ट में चला गया। उसके बाद से लगातार हम नेहा और उसके परिवार की काउंसलिंग कर रहे है,नेहा अब ठीक से अपने घर पर है,किन्तु अभी वह स्कूल नही जा रही।कुछ समय बाद वो स्कूल जाएगी,और हमारे महिला पंचायतसे भी लगातार संपर्क किया जाता है.
प्रेणना
31जुलाई2018 को शाम 3बजे घर पर से कही चली गयी । प्रेरणा की माँ पूनम व् उसके पिता रोशन लाल ने पूरी रात उसको ढूंढ किन्तु वह नही मिली दूसरे दूँ वह पुलिस स्टेशन गये । किन्तु थाने वालो ने उन्हें डट कर यह कह कर भगा दिया की कहि चली गयी होगी 2-3 दिन में आ जाये गई ।
प्रेरणा की माँ को हमारे वोलिन्टियर सुनील महिला पंचायत कार्यालय ले कर आये । मने उनसे बात की तब उन्होंने बताया की उनकी बेटी का 10 के पेपर में बेक गयी थी और उनकी बेटी पिछले 3 महिने से अपने गांव गुजरात गयी हुई थी। पेपर देने के लिए वो 15 दिन पहले दिल्ली आयी । वो फोन पर और फेसबुक पर किसी लड़के से बात करती थी वो लोग उस लड़के को नही जानते उनकी लड़की अभी नाबालिक है । उम्र-16 हे वो प्रेरणा को फोन पर बात करने से मना करते थे । घर छोड़ कर जाने से पहली रात को प्रेरणा से फोन छीन लिया था और उसको डेटा था ।लेकिन इन लोगो को इस बात का अंदाजा नही था की वो घर छोड़ कर चली जाये गई प्रेरणा के जाने के दूसरे दिन बाद वो लोग महिला पंचायत कार्यालय अये थे ।मने पुलिस स्टेशन में बात की और इस कैसे के बारे में पूछा तो उन्होंने बड़े ही लापरवाही से जवाब दिया ।फिर में प्रेरणा के माँ बाप के साथ पुलिस स्टेशन गयी फिर मने सकती से बात की और दिल्ली महिला आयोग का नाम लिया तो उनकी f.i.r लिखी गयी f.i.r नंबर 0387 ई.ओ का नाम रमेश थाना मुंडका है प्रेरणा की माँ लगातार रोती ही रहती थी ।3-4 दिनों से रोती रहती थी और खाना भी नही खाया था हमारे महिला पंचायत परलिगल ज़ेबा,गुड़िया ,पूजा,रेनुका सब लोग एरिया विजिट पर जाते व् awarness के लिए जाते प्रेरणा को भी ढूंढने का प्रयास करते साथ ही हमारे वॉलंटियर अनामिका नेहा सुनीता सभी लोग आस-पास के स्कुल ,मंदिर ,ऑटो व् रिक्शा स्टेण्ड हर जगह उसको ढूंढने का प्रयास कर रहे थे ।केयर विलेज foundation के h.o.d विशाल जी ने भी लगातार पुलिस वालो पर दबाव बनाते रहे हमने केस को दिल्ली महिला आयोग को भी रेफर कर् दिया ।सभी प्रयासों के परिणाम स्वरूप प्रेरणा मालती नमक तलाक शुदा महिला जो बुटीक चलती है उसके साथ आई । प्रेरणा के माँ बाप ने हमे बताया की उनकी बेटी किसी अनजान महिला के साथ घर आई है हमने 100 नंबर पर फोन किया मै प्रेरणा और उस महिला का बयान लिया गया हमने भी प्रेरणा और उस महिला से बात की और भयान लिया । फिर पोलिस के साथ हमारी पेरालिगल भी गयी और प्रेरणा का मेडिकल कराया जब हमने प्रेरणा से पूछा की वो घर छोड़ कर क्यों चली गयी थी और इतने दिनों तक कहा रही उसने बताया की वो अपने एक दोस्त से मिलने गयी थी लोटते वक़्त काफी रात हो गईथी और वह डर गयी की अग़र वो इतनी रात को घर जाये गई तो मम्मी पापा फिर मुझे मारे गए इसके चलते वह् घर नही आई नांगलोई मेट्रो स्टेशन के पास उसको मालती मिली वह उसके साथ चली गयी ।हमने मालती से कहा अपने थाने में इसकी सुचना क्यों नही दी । उसने बताया की प्रेरणा ने बताया की इसके सौतेले माँ बाप है और इसके साथ दूरव्यव्हार करते हे इस लिए वह घर नही जाना चाहती । हमने इनसे कहा आप किसी भी बच्चे को इस प्रकार कैसे अपने घर कैसे रख सकते हो तब उसने बताया की नागलोई थाने के एक सिपाही से मने बात की तब उन्होंने कहा की यह लड़की मुंडका थाने से लापता हे इस लड़की को इसके घर छोड़ कर आ औ इसे पहले हमारे एक वोलिंटर न प्रेरणा को नांगलोई में बाइक पर देखा था हमने थाने को सुचना दी और नाटकीय तरीके से प्रेरणा को लाया गया । प्रेरणा का केस तिस हजारी कोट में कमर न- 354 में चल रहा है । हमारी महिला पंचायत द्वारा प्रेरणा के माँ बाप और उसकी काउंसलिंग की जा रही हे
CEO AND MANAGING TRUSTEE
Advocate
Delhi President
CEO & Managing Trustee
Chief Patron
Chief Patron
President
Director
Senior Research Officer
National Programme Manager
Research Associate
Executive Director
National Legal Advisor
CA
Chief Patron
Web Developer
Project Manager